ब्लॉग आर्काइव

गुरुवार, 6 दिसंबर 2018

माउंट ओलम्पस स्कूल, मालिबू टाउन, गुरुग्राम रिपोर्ट : हिंदी अंतर सदन प्रतियोगिता : श्वेता दिव्यांक








गुड़गांव के माउंट ओलम्पस स्कूल में 30 नवम्बर वर्ष 2018 को प्रथम हिंदी अंतर सदन प्रतियोगिता आयोजित की गई | इसमें कक्षा के.जी. से नौवीं तक के सभी छात्रों ने आल्टियस, सीटियस और फॉरटिय हाउस के द्वारा दोहे, गीता श्लोक, आर्यसमाज प्रार्थना और रामायण चौपाई आदि का वाचन किया | के.जी. व पहली के नन्हें-मुन्नों ने कबीरदास व रहीमदास के दोहे अर्थ सहित गाकर और दूसरी व तीसरी के बाल कलाकारों ने गीता के श्लोक अर्थ सहित सुनाकर मनमोहक प्रस्तुति देकर सबको अचंभित कर दिया | चौथी व पाँचवीं के छात्रों ने आर्यसमाज प्रार्थना व छठी से नौवीं तक के छात्रों ने रामायण चौपाई के गायन व नृत्य द्वारा लाजवाब प्रस्तुत दी | शिक्षार्थियों ने विद्यालय के प्रांगण को दोहे, श्लोक, प्रार्थना व चौपाई का उच्चारण कर वातावरण को शुद्ध किया और सकारात्मक ऊर्जा भी प्रदान की | निर्णायक मंडल में श्री शरद कुमार श्रीवास्तव जी, श्री सुनील कुमार शर्मा और श्रीमती आभा जैन जी ने अपना कीमती समय देकर प्रतियोगिता में चार चाँद लगाए | निर्णायक मंडल ने छात्रों को संस्कृति से जुड़े रहने की विद्यालय के इस पहल की और बच्चों के हुनर की जमकर तारीफ़ की | प्रधानाचार्या नीति सी. कौशिक ने कहा कि “हमें विश्वास है कि भविष्य के निर्माता सबका आशीर्वाद ले संस्कृति व सभ्यता के साथ भविष्य को अति सुंदर ढंग से सजाएंगे, सवारेंगे और एक नई शताब्दी की ओर अग्रसर होंगे |”  











श्वेता दिव्यांक


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें