ब्लॉग आर्काइव

बुधवार, 26 दिसंबर 2018

महेन्द्र देवांगन माटी की रचना : कर्म करो



कर्म किये जा प्रेम से  , चिन्ता में क्यो रोय ।
जैसा तेरा कर्म हो , वैसा ही फल होय ।।

सबका आदर मान कर , गीता का है ज्ञान ।
बैर भाव को छोड़कर  , लगा ईश में ध्यान ।।

झूठ कपट को त्याग कर , सब पर कर उपकार ।
दया धरम औ दान कर , होगा बेड़ा पार ।।

धन दौलत के फेर में  , मत पड़ तू इंसान ।
करो भरोसा कर्म पर , मत बन तू नादान ।।

कंचन काया जानकर , करो जतन तुम लाख ।
 माटी का ये देह है ,    हो जायेगा राख ।।




महेन्द्र देवांगन माटी 
पंडरिया छत्तीसगढ़ 
8602407353
mahendradewanganmati@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें