क्रिसमस का आया त्योहार,
खुशियाँ लाया बेशुमार |
साथ मे सांता क्लॉज भी आये,
रंग बिरंगे तोहफे लाये
चुन्नु, मुन्नु, लीला, नीना,
पप्पू, टिंकू,पिंकू, मीना,.
जल्दी जल्दी सब लोग आओ,
क्रिसमस ट्री को सुन्दर सजाओ,
रात को जब बजे बारा,
मेरी क्रिसमस का लगाओ नारा |
सब मिलकर एक सुर मे गाओ,
जिंगल बेल, जिंगल बेल,
जिंगल ऑल द वे,
जिंगल बेल, जिंगल बेल
जिंगल ऑल द वे |
गाना गाकर जश्न मनाओ,
और मनाओ क्रिसमस का रंगीन
त्योहार |
त्योहार |
मंजू श्रीवास्तव हरिद्वार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें