बाल रचना
------------
एक दिवस चूहे राजा ने
बनवाई बिरियानी
घी में भूनी प्याज़ साथ में
नमक मिर्च मनमानी
उबले चावल डाल मिलाया
पकने लायक पानी
करके ढक्कन बंद देरतक
पकने दी बिरियानी
खुशबू से अंदाज़ लगाकर
बोली चुहियारानी
पक जाने पर तश्तरियों में
परसी तब बिरियानी
इसे देख बिल्ली मौसी के
मुख में आया पानी
चूहों ने आपस में सोचा
सही नहीं नादानी
इस बिरियानी के चक्करमें
पड़े न जान गवानी
उल्टे पैर छुपे जा बिल में
छोड़ी दावत खानी
मौका देख स्वयं बिल्ली ने
चट कर दी बिरियानी।
**********
वीरेन्द्र सिंह ब्रजवासी
मुरादाबाद/उ,प्र,
9719275453
27/07/2020
Wah wah bahut khoob.
जवाब देंहटाएं