नाना की पिटारी से आए नाना
एक पिटारी लाए नाना
बच्चों को आते देखा तो
मंद मंद मुस्काए नाना
बंटी का अरमान है इसमें
बबली की भी जान है इसमें
खोलेंगे तो पता चलेगा
किस किस का सामान है इसमें
रखके घर के बीच पिटारी
सबको पास बुलाए नाना
पहले निकला भालू भाई
बंटी ने बांहे फैलाई
जापानी गुड़िया निकली तो
बबली खुश होकर चिल्लाई
चमक देख उनकी आंखों में
फूले नहीं समाए नाना
एक बैग में भरी मिठाई
मम्मी पापा सबने खाई
सोने से पहले नाना ने
कई कहानी हमें सुनाई
बच्चों की नन्हीं आंखों में
सपने बड़े सजाए नाना
दूर देश से आए नाना
एक पिटारी लाए नाना
डॉ रामगोपाल भारतीय,मेरठ
मो 8126481515
bahut umdaa...bachchon ko jaroor pasand ayegi...
जवाब देंहटाएं