ब्लॉग आर्काइव

रविवार, 26 जुलाई 2020

नाना की पिटारी रचना डॉ रामगोपाल भारतीय



 नाना की पिटारी से आए नाना
एक पिटारी लाए नाना
बच्चों को आते देखा तो
मंद मंद मुस्काए नाना


बंटी का अरमान है इसमें
बबली की भी जान है इसमें
खोलेंगे तो पता चलेगा
किस किस का सामान है इसमें
रखके घर के बीच पिटारी
सबको पास बुलाए नाना

पहले निकला भालू भाई
बंटी ने बांहे फैलाई
जापानी गुड़िया निकली तो
बबली खुश होकर चिल्लाई
चमक देख उनकी आंखों में
फूले नहीं समाए नाना

एक बैग में भरी मिठाई
मम्मी पापा सबने खाई
सोने से पहले नाना ने
कई कहानी हमें सुनाई
बच्चों की नन्हीं आंखों में
सपने बड़े सजाए नाना

दूर देश से आए नाना
एक पिटारी लाए नाना


            डॉ रामगोपाल भारतीय,मेरठ
            मो ‪8126481515‬

1 टिप्पणी: