मेरी प्यारी प्यारी माँ मुझे एक खिलौना ले दो
छोटी सी यह कार निराली सर सर चलनेवाली
अथवा फिर बुलेट ट्रेन रिमोट से चलने वाली
गुड़िया दीदी को दिलाई तो मुझे भी एक ले दो
मेरी प्यारी प्यारी माँ मुझे एक खिलौना ले दो
रोबोट भी कितना प्यारा माँ बन्दूक चलाने वाला
बेबी कम्पयूटर ही ठीक रहेगा लिखने पढ़ने वाला
बेब्लेड कितना प्यारा चार चार स्पिन हैं इसमे
या फिर हवाई जहाज ले लो रिमोट है जिसमे
लेकर दो पिस्तौल बन्दूक पटाखे से चलने वाली
फिर कोई प्यारी सुन्दर बॉल रंग बिरगी निराली
हरे हरे पिंजड़े मे मिट्ठू, बापू के बन्दर ले दो
मेरी प्यारी प्यारी माँ मुझे एक खिलौना ले दो
काम नहीं है पूरा कम्पेलेन्ट स्कूल से है आयी
मम्मी ने तब बेबी को स्कूल की डायरी दिखाई
बोला बेबी अपनी मम्मी से आज खिलौना लूंगा
प्रोमिस करता हूँ दो दिनों मे होमवर्क कर दूंगा
शरद कुमार श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें