ब्लॉग आर्काइव

बुधवार, 26 अप्रैल 2017

प्रिया देवांगन का बालगीत : गर्मी की छुट्टी





स्कूल की अब हो गई छुट्टी 

धमा चौकड़ी मचा रहे हैं ।

दिन भर नाचे कूदे बच्चे 

मम्मी पापा को सता रहे हैं ।


नहीं सोते दोपहर में भी 

टी वी मोबाइल चला रहे हैं ।

तेज आवाज में गाना बजाकर 

हो हल्ला मचा रहे हैं ।


आइसक्रीम वाले आते ही

दौड़ के सब जा रहे हैं ।

रंग बिरंगे फ्लेवर लेकर 

बड़े मजे से खा रहे हैं ।

 


प्रिया देवांगन "प्रियू" 

गोपीबंद पारा पंडरिया 

जिला -- कबीरधाम  ( छ ग )

Email --priyadewangan1997@gmail.com

1 टिप्पणी: