ब्लॉग आर्काइव

रविवार, 16 अप्रैल 2017

चुटकुले





चुटकुले

1 मोहन – राम चन्द्र जी, ईसा मसीह, गुरुनानक और गांधी जी में क्या समानता है?
सोहन – वेरी सिम्पल ये सब छुट्टी के दिन ही पैदा हुए थे । 😁😁😁

2 शौर्य – कल्पना करो कि तुम चौथी मंजिल पर हो और एक चील तुम पर झपटने वाली है । तुम पहले क्या करोगे ।
आयुष – सबसे पहले मैं कल्पना करना बंद कर दूँगा । 😅😅😅😅😅

3 रमेश – यार लन्दन में सभी पढ़े लिखे हैं
महेश्री – वह कैसे?
रमेश – वहाँ मजदूर भी अंग्रेजी में बात करते हैं  😇😇😇😇😇

4 राकेश – कोई टीचर ठीक से नहीं बताता है बायो के सर कहते हैं कि सेल के माने कोशिका, हिस्ट्री के सर सेल माने जेल , फिजिक्स के सर सेल के माने बैट्री होती है ।
मुकेश – जबकि सबको पता है कि सेल माने मोबाइल होता है । है ना? 😭😭😭😭😭
-------------------------------------------------------
1 राजू – नमन मै कभी झूट नही बोलता हूँ.
नमन – अभी तुम कल ही रामू के आने पर कह रहे थे
कि उससे कह दो कि तुम कहीं बाहर गये हो
राजू – मै झूट नहीं बोलता हूँ लेकिन तुम्हे बोलने की
मनाही नहीं है.

                                  संकलन : शरद कुमार  श्रीवास्तव

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें