बाल गीत(पाठशाला)
--------------------------------
रानू आओ भानू आओ,
नगमा आओ शानू आओ,
खुली पाठशालाएं सबकी,
जल्दी-जल्दी कदम बढ़ाओ।
अनवी आओ असमी आओ,
फियोना आओ रश्मि आओ,
घंटी बज जाने से पहले,
सब अपनी क्लासोंमें जाओ।
रामू आओ स्यामू आओ,
क्रिस्टोफर औ जानू आओ,
टिफिनऔर पानी की बोतल,
लेकर ही पढ़ने को आओ।
लापरवाही नहीं दिखाओ,
हाथ साफकर मास्क लगाओ,
कोरोना को दूर भगाने,
डरो नहीं टीका लगवाओ।
संकट की वह घड़ी भुलाओ,
लड्डू बांटो खुशी मनाओ,
पाबंदी हट रही सभी से,
फिर भी दूरी उचित बनाओ।
भगवन हमपर दया दिखाओ,
हर बीमारी दूर भगाओ,
बहुत रह लिए घर के अंदर,
खुली हवा में सांस दिलाओ।
-----------------
वीरेन्द्र सिंह ब्रजवासी
मुरादाबाद/उ,प्र,
9719275453
09/02/2022
--------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें