ब्लॉग आर्काइव

सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

चलो खूब मेहनत करते हैं

 



चलो खूब मेहनत करते है ।
अपने सपनों को नये तरीके से बुनते है ।
ना जाने कितने ही अवरोध होंगे राहों में ,
पर दृढ़ हौसलों और साहस से लड़ते हैं ।
खुद के जुनून और अटूट विश्वास से ,
चलो संघर्ष के अंधेरे में , जुगनू सा चमकते है ।
चलो खूब मेहनत करते है ...
________________
✍️ कृष्णा वर्मा , रायपुर
       09.02.2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें