ब्लॉग आर्काइव

रविवार, 26 जून 2022

आलस करना बुरी बात है

 





  
मिठाई की एक दुकान मे दोपहर के समय दुकानदार अपने छोटे बच्चे को दुकान मे बैठाकर दुकान  से पीछे लगी कोठरी मे सोने चला जाता था।  उसने अपने बच्चे को कह रक्खा था कि अगर कोई ग्राहक आए तो मुझे जगा देना  ।  एक दिन  रामू और शामू नाम के नटखट लड़कों ने सोंचा कि कैसे मुफ्त मे मिठाई खाई जाऐ।  वे उस मिठाई की दुकानपर पहुँचे और पूछा जलेबी क्या भाव है. छोटा बच्चे ने जाकर पापा को उठाया, तबतक रामू और शामू कहीं छुप गये। दुकानदार आया किसी को दुकान मे नहीं देखकर फिर सोने चला गया ।  रामू शामू फिर आये और काउन्टर पर लगी मिठाई निकाल कर खाने लगे । उन्होने  बच्चे के टोकने पर   कहा कि अपने पापा को बताओ चींटा मक्खी आऐ है।   बच्चा चिल्ला कर बोला पापा, चींटा मक्खी आये है ।   पापा को नींद  आ रही थी वे आलस कर बोले आने दे बेटा आने दे। बच्चा फिर चिल्लाया पापा चींटा मक्खी मिठाई खाये जा रहे हैं दुकानदार अलसाकर बोला खाने दे बेटा खाने दे. लड़के मजे से मिठाई खाकर चुपचाप चले गये. आलसी दुकान दार पड़ा सोता रहा।।



शरद कुमार श्रीवास्तव 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें