यह श्री अखिलेश चन्द्र श्रीवास्तव जी की पूर्व प्रकाशित रचना है श्री अखिलेश चन्द्र श्रीवास्तव जी का देहावसान गत 9 जून 2022 को हो गया है । नाना की पिटारी की तरफ से उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि
बच्चों मेरे पास सब आओ
11 -11 बच्चों की दो टीम बनाओ
दो अम्पायर ...दो कमेंटेटर बन जाओ
और दो स्कोरर बन जाओ
एक संभालेगा स्कोर बोर्ड
एक टीम ब्लैक कहलायेगी
दूसरी व्हाईट बन जायेगी
सारे मोहल्ले में अनाउंस कर आओ
मैच 10 बजे शुरू होगा...
औरफैसला किसी भी विवाद में
तीसरे अम्पायर का ही मान्य होगा..
**** **** **** **** ****
दर्शक सब सीटों पर बैठ जाओ
आगे दोनों कैप्टन आओ
सिक्का उछाल फैसला होगा
जो टॉस जीतेगा.. फैसला लेगा
कि वो बैटिंग या फील्डिंग करेगा..
सबका ध्यान इधर हो भाई
सिक्के पे बोली लगाओ
हेड या टेल अपना बतलाओ
सिक्का उछला .....टेल आ गया
व्हाइट टीम का कैप्टेन जीत गया
वोह बोला पहिले फील्डिंग करेगा
अब कुछ चैटिंग चलती भाई
खेल अब शुरू होगा भाई
*** **** **** ****
बैटिंग करने ब्लैक टीम के ओपनर आ गये
फील्डिंग करने व्हाइट टीम के लोग जम गये
अम्पायर लाल साहब और मीर अली आ गये
थर्ड अम्पायर सक्सेना जी जम गये सीट पर
ओपनर है ...बिल्लू और संदीप निगम जी
बॉलर है अपनी जानी पहिचानी मनीषा जी
बड़ी तेज...फ़ास्ट बॉलिंग करती है
उसकी तूफानी गेंदों से ..विपक्षी टीम डरती है
पहिला बाल....... खेलेंगे बिल्लू...जी
दम साधे सावधान खड़े है..
फेस गॉर्ड .... पहिने हुए हैं
अम्पायर का हुवा इशारा...
मनीषा दौड़ी खूब जोर से..
बाल उसने फेंका पूरे जोर से
खटाक से आवाज फिर आई
बाल उडी आकाश में ..बाउण्ड्री के पार गिरी
एम्पायर के उठे दोनों हाथ सिक्सर का इशारा
शोर से गूँज.... उठा मैदान सारा
बिल्लू जी हैं बहुत खुश
पहिले ही बाल पर सिक्सर जो मारा
मनीषा ने दुसरे बॉल के लिये दौड़ लगाई
बम्पर फेंका.. समझ न पाया बिल्लू बेचारा
लगी बैट की एज और
बॉल उछल कर कैच हो गयी
बिल्लू बिचारा गया मारा
आउट हो गया बिचारा
अखिलेश चन्द्र श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें