छन्न पकैया छन्न पकैया , आया है कोरोना
बच्चे बूढ़े घर में बैठे , शुरू हुआ है रोना।।
छन्न पकैया छन्न पकैया , अपना मुँहूँ छुपाये।
बन्द हो गया आना जाना , दूरी सभी बनाये।।
छन्न पकैया छन्न पकैया ,गर्म पियो सब पानी।
करो नीम तुलसी का सेवन , इससे है जिनगानी।।
छन्न पकैया छन्न पकैया , मुँह में मास्क लगाना।
कोरोना का काल चल रहा , सभी स्वच्छ अपनाना।
छन्न पकैया छन्न पकैया , घर का भोजन खाना।
प्रिया देवांगन *प्रियू*
पंडरिया
छत्तीसगढ़
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें