ब्लॉग आर्काइव

बुधवार, 16 सितंबर 2020

श्रद्धांजलि :महेन्द्र सिंह देवांगन माटी को




  • नाना की पिटारी बहुत दुख के साथ सूचित करता है कि आप के लोकप्रिय कवि महेन्द्र सिंह देवांगन का देहांत हो गया है पूरा 'नाना की पिटारी' का परिवार अपनी भावभीनी 

श्रद्धांजलि बच्चों के प्रिय कवि दिवंगत महेन्द्र सिंह देवांगन को असामयिक लगभग 51 वर्ष की आयु में 16 अगस्त 2020 को ब्रह्मलोक गमन पर दे रहा है दिवंगत देवांगन छत्तीसगढ़की धधरती पर हिन्दी जगत में एक चमकता हुआ सितारा थे।  हम उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं भगवान उनके परिवार को इस क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करे।



माटी जी की सुपुत्री कुमारी प्रिया देवांगन *प्रियू* के द्वारा दी गई श्रद्धांजलि की पंक्तियाँ नीचे दी जा रही है


*पापा की यादें*
************
याद आती है आपकी पापा ,
कविता आपकी गाती हूँ।
छत्तीसगढ़ के *माटी* पुत्र ,
मैं अपना शीश झुकाती हूँ।

राजिम में है जन्म लिये ,
माटी पुत्र कहलाते हो।
स्वयं कविता लिख कर पापा ,
जन जन को सुनाते हो।।

मिलते हो आप जब किसी से,
उसके दिल में बस जाते हो।
कहाँ चले गए आप पापा ,
हर पल याद आते हो।।





















प्रिया देवांगन *प्रियू*
पंडरिया
छत्तीसगढ़
Priyadewangan1997@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें