~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर जिले के तिल्दा ब्लाक से 35 किमी. दूर शासकीय हाई स्कूल भड़हा के एक ऐसे शिक्षक श्री कृष्ण कुमार वर्मा , जो कॅरोना संक्रमण प्रभाव के चलते शालाएं बन्द होने के बावजूद निरंतर ऑनलाइन और साप्ताहिक ऑफ़लाइन मोहल्ला क्लास के माध्यम से बच्चों के शिक्षा अध्ययन की गतिविधियों को निरन्तर आगे बढ़ा रहे ।
पढ़ाई तुंहर पारा के तहत सप्ताहिक मोहल्ला क्लास लेकर बच्चों की दुविधाओं को दूर जर , सतत मार्गदर्शन से एक बेहतरीन मिसाल पेश कर रहे है ।
साथ ही नवाचार गतिविधियों - डिजिटल स्टडी मैटेरियल्स , टी.एल.एम से लगभग 70 % पाठ्यक्रम पूरा करा चुके है ।
विद्यालय स्तर पर भी शिक्षा लाइब्रेरी , न्यूज़ रीडिंग कार्नर , कॉम्पिटिशन अड्डा , अंग्रेजी ग्रामर से सम्बंधित टीएलएम जैसे नवाचारों से बच्चों के शैक्षणिक और व्यक्तित्व विकास पर शानदार काम कर रहे हैं ।
व्याख्याता शिक्षक कृष्ण कुमार वर्मा जी अपने 7 साल के सेवावधि में ही कई उपलब्धियों से सम्मानित हो चुके हैं । जिसमें नवाचार के लिये कलेक्टर से सम्मान , उत्कृष्ट शिक्षक का पुरुस्कार प्रमुख हैं ।
इनके हौसले को सम्मान है 👍
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें