सड़ जाएंगे दांत तुम्हारे
ज्यादा मीठा मत खाना
दर्द करेगा, मुँह सूजेगा
बहुत पड़ेगा पछताना।
नींद नहीं आएगी तुमको
मुश्किल होगा सो पाना
टॉफी,चॉकलेट का तुम पर
यही लगेगा जुर्माना।
जब भी मीठा दूध पियो तो
दाँत साफ करके आना
कोई फिर कुछ दे खाने को
लेकिन कुछ भी मत खाना।
बच्चो कुछ पाने की खातिर
कुछ तो पड़ता है खोना
पिज्जा, बर्गर, टॉफी सबसे
कहना पड़ता है, अब ना।
अच्छे बच्चे सभी बड़ों का
सदा मानते हैं कहना
तभी हमेशा सुंदर दिखते
लगते घर भर का गहना।
टीना, टीनू, तरु, हिमानी
पंकज असमी और मोना
मोती जैसे दांतों के संग
तुम खुलकर के मुस्काना।
वीरेन्द्र सिंह ब्रजवासी
मुरादाबाद/उ,प्र,
मो0--- 9719275453
दिनांक- 24/08/2020
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें