गर्मी आई गर्मी आई
मई जून की गर्मी आई
ऐ सी कूलर चलते जाते
पंखे कभी न रुकने पाते
हर पल यहाँ पसीना आता
गरमी से है दिल घबराता
कैसा कहर मचाती आई
बड़ी भयानक गर्मी आई
करोना से बंध कर रह जाते
गर्मी का लुत्फ उठा न पाते
कुल्फी गर्मी मे थी मिलती
आइसक्रीम थी अच्छी लगती
खरबूजा आम गर्मी मे आता
तरबूज लीची हमे लुभाता
लैपटॉप अब छूट नहीं पाता
ऑनलाइन है चलता जाता
![]() |
शरद कुमार श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें