ब्लॉग आर्काइव

बुधवार, 26 मई 2021

गर्मी आई : शरद कुमार श्रीवास्तव

 



 गर्मी आई गर्मी आई
मई जून की गर्मी आई
ऐ सी कूलर चलते जाते
पंखे कभी न रुकने पाते
हर पल यहाँ पसीना आता
गरमी से है दिल घबराता
कैसा कहर मचाती आई
बड़ी भयानक गर्मी आई

करोना से बंध कर रह जाते
गर्मी का लुत्फ उठा न पाते
कुल्फी  गर्मी मे थी मिलती
आइसक्रीम थी अच्छी लगती
खरबूजा आम गर्मी मे आता
तरबूज लीची हमे लुभाता
लैपटॉप अब  छूट  नहीं पाता
ऑनलाइन  है चलता जाता



शरद कुमार श्रीवास्तव 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें