बैर भाव को छोड़ो प्यारे, हाथ से हाथ मिलाओ ।
चार दिन की जिन्दगी में, दुश्मनी मत निभाओ ।
क्या रखा है इस जीवन में, खुशियों से जीना सीखो ।
बनो सहारा एक दूजे का, तुम नया इतिहास लिखो ।
न होना निराश कभी तुम, मंजिल तुम्हे जरूर मिलेगी ।
अगर इरादा पक्का है तो, जरूर नया कोई गुल खिलेगी ।
माटी के इस जीवन को , सार्थक तुम करना सीखो ।
ऐसा कोई काम करो तुम, भीड़ भाड़ से हटकर दिखो ।
महेन्द्र देवांगन "माटी"
पंडरिया (कवर्धा )
छत्तीसगढ़
वाटसप नंबर 8602407353
mahendradewanganmati@gmail.com
बहुत बहुत धन्यवाद महोदय
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत धन्यवाद महोदय
जवाब देंहटाएंसुंदर रचना 👍
जवाब देंहटाएं