मेरी माँ, मेरी पहचान
है उसकी गोद सबसे अच्छी
है वो सबसे सच्ची
सुनाया करती कहानियाँ
ताकि झट-पट आ जाए निंदिया
माँ,माता,अम्मी,मम्मी
नाम हैं उसके अनेक
है वो पूरी दंनिया से परे
वह हमें चलना सिखाती
वह हमें पढ़ना सिखाती
और रोने पर हमें चुप कराती
वह हर बार सहारा बनती
और मेरी पहचान बनती
उसने ही दुनिया को देखना सिखाया
और मुझे हर मुसीबत से बचाया
उनके लिए मैं हूँ
भगवान का दिया हुआ एक वरदान
लेकिन -
वह मेरी पहचान है
वह मेरी दुनिया है
उसका प्यार बेइंतहा है
- रूपाशी अरोड़ा
कक्षा - नौ
एमिटी इंटरनेशनल स्कूल
वाह....बहुत अच्छा👏👏👏👏
जवाब देंहटाएं