ठंड
कुनमुन करती सर्दी जाती
सूरज ने ओढ़ लिया रजाई,
शाम_सुबह की ठंडी ने भी
हालत पतली कर दी भाई ।
इस बसंत ने पहन रखे हैं
झूले फूलों से सजी सजाई,
दूबों ने मोती के मुकुट हैं धारे
ओस कणों ने दरबार लगाई ।
रंग बिरंगी धरती पर अब
गणतंत्र भर रही है अंगड़ाई,
उधर भारती कर में लेकर
ज्ञान किरण की बीन बजाई ।
लुब्ध, बुद्ध औ' शुद्ध हो रही
जीव ,जड़ ,माया संग सींच,
लता,गुल्म, तृण-तृण में
सृष्टि ने अद्भूत रास रचाई ।
डॉ प्रभास्क पाठक
राँची
झारखंड
कुनमुन करती सर्दी जाती
सूरज ने ओढ़ लिया रजाई,
शाम_सुबह की ठंडी ने भी
हालत पतली कर दी भाई ।
इस बसंत ने पहन रखे हैं
झूले फूलों से सजी सजाई,
दूबों ने मोती के मुकुट हैं धारे
ओस कणों ने दरबार लगाई ।
रंग बिरंगी धरती पर अब
गणतंत्र भर रही है अंगड़ाई,
उधर भारती कर में लेकर
ज्ञान किरण की बीन बजाई ।
लुब्ध, बुद्ध औ' शुद्ध हो रही
जीव ,जड़ ,माया संग सींच,
लता,गुल्म, तृण-तृण में
सृष्टि ने अद्भूत रास रचाई ।
डॉ प्रभास्क पाठक
राँची
झारखंड
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें