शरद कुमार श्रीवास्तव का बालगीत। बसंत पंचमी
बसन्त पंचमी त्योहार आया
बच्चो मे यह खुशियाँ लाया
राजा भैया पहने शर्ट बसंती
माला की तो है फ्रॉक बसंती
सरस्वती पूजा लेकर आया
बसन्त पंचमी का वार आया
बच्चों खूब उल्लास मनाओ
माता के गुण हिलमिल गाओ
शरद कुमार श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें