1 रामू भगवान से प्रार्थना कर रहा था कि एक बहुत बड़ा मकान हो । उस मकान में खूब रुपये पैसे हो। वहाँ बड़ी बड़ी गाड़ियों हों और उस घर में मैं नौकरी करूँ।
2 सरल रोहित को मोटरसाइकिल अब नहीं चलाने दूँगा । सामने नाले में जाते जाते बची।
अमन एक और मौका तो दे सकते हो बन्दे को ।
3 एक भिखारी दूसरे भिखारी से अरे यह नई कमीज़ कितने में ली है ।
भिखारी यह वाली खरीदी नहीं है दूसरी कमीज के साथ फ्री में आयी है । e
4 दरोगा : कल तुमने शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी पेड़ मे ठोक दी थी ।
राजू : साहब गलत संगत का नतीजा है बोतल एक थी और साथी तीन और उन लोगों ने नहीं पी । मुझे गाड़ी में छोड़कर सभी चले गए थे ।
5 बेटा — पापा मुझे बाँसुरी खरीद दीजिए ।
पापा — नही बेटा तुम दिन भर कान फाडोगे ।
बेटा — नही पापा रात मे जब सब सो जाऐंगे तब बजाऊँगा
6 चीकू — आशी बताओ मेरे पाकेट में कितनी टाफी हैं अगर सही बताया तो दोनो तुम्हे दे दूंगा ।
आशी — भैय्या मुझे मूर्ख नहीं बनाओ तुम्हारे पास पांच टाफी है
7 शौर्य : (साईकिल का हैंडल छोड़ कर हाँथ पीछे छुपाते हुए ) संपत देखो मेरे हाथ नहीं हैं।
उसी समय सौर्य गिर पड़ा तब संपत बोला अब तो दांत भी नहीं हैं।
8 राजू : माँ परेशान क्यों हो
माँ : बटा दूध फट गया है
राजू : इसमें परशान होने की क्या बात है सुई धागे से सल लो।
9 माँ : लल्ली हम तुम्हारी शादी बहुत बड़े घर में करेंगे।
लल्ली : नहीं माँ छोटे से घर में करना, सफाई का कामकाज तो मुझे ही करना पडेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें