वर्ष 2020 की सरस्वती पूजा आज से तीन दिनों के बाद है। विद्यार्थियों कलाकारों कवियों साहित्यकारों इत्यादि के लिए सरस्वती पूजा का बहुत महत्व है।
यह पूजा भारत और उसके पडोसी देशों में मनाई जाती है। इस अवसर पर हम प्रिया देवांगन प्रियू की पूर्व प्रकाशित रचना यहाँ पुनःप्रकाशित कर रहे हैं
हे वीणा वाली
वीणा वाली शारद मैया , हमको दे दो ज्ञान।
नन्हे नन्हे बच्चे हैं हम , करें आपका ध्यान।।
चरणों में हम शीश झुकाते , करते हैं सम्मान।
हाथ जोड़ कर विनती करते , करेंगे न अपमान।।
दीप ज्ञान की जल जाये माँ , करते सभी प्रणाम।
हम भी आगे बढ़ते जायें , जग में हो सब नाम।।
आशीर्वाद हमें दो माता , करें नेक हम काम।
पढ़ लिख कर विद्वान बनें हम , रौशन कर दो नाम।।
प्रिया देवांगन "प्रियू"
पंडरिया (कवर्धा)
छत्तीसगढ़
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें