ब्लॉग आर्काइव

बुधवार, 5 अगस्त 2020

स्वच्छता अभियान : प्रिया देवांगन प्रियू की रचना




चल पड़ी है टोली आज ,
नया कर दिखाने की ।
छोटे बच्चों की कोशिश है ,
बड़ो को समझाने की।।

चिंटू मिंटू झाड़ू लाये ,
रिंकू लाये कूड़ा दान।
साफ सफाई करे सभी ,
जैसे आने वाले है भगवान।।

बच्चे देख कर बड़े भी आये ,
अपने हाथ बँटाने को।।
सभी लोगो ने कोशिश किये ,
भारत को स्वच्छ बनाने को।।

हाथों में झाड़ू लेकर ,
मीरा काकी भी आयी।
कचरे को इकट्टा करके ,
गड्ढे में वह दफनायी।।

पूरे मोहल्ले हो गये साफ ,
शहर में खबर छाई।
सभी बच्चों को बधाई देने ,
राधा दीदी भी आई।।

साथ में सन्देश लिये ,
खड़े हैं बच्चें आज।
स्वच्छता को अपनाओ सब ,
पूरा कर लो काज।।

प्रिया देवांगन "प्रियू"
पंडरिया
छत्तीसगढ़

Priyadewangan1997

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें