ब्लॉग आर्काइव

सोमवार, 26 सितंबर 2022

मजेदार चुटकुले

 


१. रामू (मैथ के सर से)- सर इंगलिश के सर अंग्रजी मे बात करते हैं आप क्या मैैथ मे बात नही कर सकते हैं?
मैथ के सर- रामू ज्यादा तीन पाँच नहीं करो, फौरन नौ दो ग्यारह हो जाओ वरना कान के नीचे पाँच रसीद करूंगा कि छठी का दूध याद आ जायगा
२. कमरे मे मच्छर काट रहे थे मम्मी ने मच्छरदानी लगा कर लाइट बुझा दिया. एक जुगनू किसी तरह मच्छरदानी मे घुस आया तो आशी बोली मम्मी मच्छर यहाँ हमे टार्च लेकर ढूढने आया है़
३. बच्चो को पढाने के लिए रखे जाने वाले टीचरों का इन्टरव्यू चल रहा था एक प्रत्याशी से पूछा गया बच्चों के साथ का आपको क्या अनुभव है ?
प्रत्याशी बोला, जी अच्छा अनुभव है ,कल तक मै भी बच्चा था.

४ चीबू भैया सुबह से भगवान की प्रतिमा के सामने खड़े खड़े बुदबुदा रहे थे हे भगवान इन्डिया की कैपिटल लखनऊ कर दो
माँ ने सुना तो बोली कि अरे भारत की राजधानी अच्छी
खासी अपनी दिल्ली है नानी के घर लखनऊ क्यों करवा रहा है
माँ परीक्षा में वही लिखकर आया हूँ।

५  छोटी रिकी पहली बार दिल्ली आयी उसके पापा के किसी माल मे लिफ्ट में उसे ऊपर ले जाना चाहते थे तो वह भागती थी अच्छा तमाशा बन गया था
घर लौटने पर पूछने पर बोली उस जादू के डिब्बे में ऐक लड़की गई थी फिर वह डिब्बा जब दुबारा खुला तो उसमें से बुढ़िया निकली मुझे बकरी या बिल्ली बना देता तो



संकलन शरद कुमार श्रीवास्तव 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें