प्रोफेसर नीरजा के कक्षा मे प्रवेश करते ही सभी छात्रों ने एक साथ नीरजा जी का स्वागत किया |
नीरजा जी बहुत दिनों से छात्रों से कुछ कहना चाह रहीं थी उसका मौका आज मिल गया |
नीरजा जी ने कहा बच्चों आज आपसे बहुत जरूरी बात करनी है इसलिये आज का पाठ कल पढ़ाऊँगी | बच्चे खामोश हो गये |
आज जे बात मैं बताने जा रही हूँ वो मेरे जीवन की सुन्दर सी कहानी है जिसे सुनकर आप भी प्रेरित होंगे |
आज जिस मुकाम पर मैं हूँ उसके पीछे मेरी कड़ी मेहनत व मेरे माता पिता का बहुत बड़ा हाथ है |
जब मैं बहुत छोटी थी तभी मेरे माता पिता का कार दुर्घटना मे देहान्त हो गया था | बिल्कुल अकेली, असहाय सी अपने कमरे मे बैठी थी|
तभी कमरे का दरवाजा खुला और अंकल आंटी आ गये जिनके यहां मेरी मां काम करती थी | उन्हें देखकर मैं रोने लगी | उन लेगों मुझे धीरज बंधाया और अपने घर ले गये |
अंकल आंटी निःसंतान थे | उन दोनो ने मुझे हमेशा के लिये अपने यहां रख लिया अपनी बेटी बनाकर | मैने भी उन्हें मम्मी पापा कहना शुरू कर दिया | स्कूल भी जाना शुरु कर दिया था |
कुशाग्र बुद्धि तो थी ही मेरी |
सफलताओं की सीढ़ियां चढ़ते हुए १२ वीं मै टॉपर थी | सरकार की तरफ से मुझे स्कॉलरशिप मिली | आगे की पढ़ाई जारी रखी |
समय गुजरता गया | मैने ph.d की | माता पिता की खुशी का ठिकाना न था |
मैने प्रोफेसरशिप के लिये आवेदन पत्र भेजा और मेरा चयन हो गया |
बच्चों ये थी मेरे जीवन की सफलता की कहानी |
****************************
बच्चों , सफलता उसीको मिलती है जो मेहनत से पीछे नहीं हटते |
ईश्वर उसी की मदद करता है जो अपनी मदद खुद करते हैं |
मंजू श्रीवास्तव हरिद्वार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें