3
रेलगाड़ी रेलगाड़ी
आई देखो रेलगाड़ी
नीले लाल डिब्बोवाली
रेलगाड़ी रेलगाड़ी
नगर गांव दौडी जाती
पहाडों पर चड़ जाती
पूरे देश की सैर कराती
दौडती भागती रेलगाड़ी
दिल्ली से लखनऊ जाती
नानी घर की सैर कराती
दिल्ली वापस आजाती
रेलगाड़ी देखो रेलगाड़ी
पापा मम्मी या बाबा नाना
पहले तुम टिकट कटाना
छोटे बच्चों का हाफ रेट है
शिशुओं की फ्री है रेलगाड़ी
शरद कुमार श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें