ब्लॉग आर्काइव

सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

माँ शारदे करो कल्याण


 


माँ शारदे करो कल्याण

हम सब बच्चे हैं नादान ।।

ज्ञान से मेरी झोली भरो

ये कृपा हम पर तुम करो

पढ़ लिखके हम बड़े बने

तुम्हारा नाम उज्वल करें

माँ शारदे करो कल्याण

हम सब बच्चे हैं नादान ।।

तम्हारा करते है गुणगान

माँ शारदे करो कल्याण

पद्मासन तुम्हारा है धवल

सुन्दर सा प्यारा शतदल

वस्त्र शुभ्र हार तुषार सा

वीणा हाथ मे शोभित माँ

माँ शारदे करो कल्याण

हम सब बच्चे हैं नादान।।

सभी देवगन पूजन करते

त्रिदेव सदा जप है करते

तुम ही हो जग की दात्री

बच्चों की सुन लो बिनती

माँ शारदे करो कल्याण

हम सब बच्चे हैं नादान।।


शरद कुमार श्रीवास्तव


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें