मेरी गुड़िया खुश हो जाए
हैप्पी बर्थडे में सब आए
सूरज भी आए,चंदा भी आए
अपने साथ सितारे लाए।
मेरी गुड़िया खुश हो जाए।
मम्मी पापा, दादा दादी
गुड़िया है सबकी शहजादी
भैय्या संग बच्चों ने मिलकर
घर में महफिल खूब सजादी
मीठा केक सभी को भाए।
मेरी गुड़िया खुश हो जाए।
भालू,बंदर और मियाऊं
चिड़िया बोली मैं भी आऊं
आसमान की परियां बोली
गाना गाकर तुम्हें सुनाऊं
नाचें, गाएं,धूम मचाए।
मेरी गुड़िया खुश हो जाए।
मम्मी बोली रात हो गई
थोड़ी सी बरसात हो गई
सब अपने अपने घर लौटे
गुड़िया मां के साथ सो गई
सपनों में गुड़िया खो जाए।
मेरी गुड़िया खुश हो जाए।
डा रामगोपाल भारतीय,मेरठ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें