ब्लॉग आर्काइव

बुधवार, 26 जून 2024

खरगोश और बंदर की दोस्ती

 



एक बार  की बात है। एक बंदर और एक खरगोश जंगल में रहते थें। एक दिन  खरगोश गाजर खा रहा था और वहीं बंदर पहुँच गया। बंदर कहता, गाजर कौन खाता है। हम तो केला खाते है।

 खरगोश कहता ,बंदर केले खाते हैं और खरगोश गाजर खाते हैं। फिर इसी बात से दोनों बिछड़ गए।

फिर खरगोश ने सोचा की केला खाकर देखते है।कि, केला कैसा है। और बंदर ने सोचा कि गाजर खाकर देखते है कि , गाजर कैसी है। फिर दोनों को दोनों चीज़ें अच्छी लगी। 

तो दोनो वापिस दोस्त बन गए। 

Moral-हमें सारे फल  और सब्जियाँ खाने चाहिए। 



पार्थ गुप्ता

कक्षा-तीसरी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें