ब्लॉग आर्काइव

बुधवार, 26 जुलाई 2023

चुटकुले संकलन शरद कुमार श्रीवास्तव

 


1 आशी-पापा मुझे लिखना आ गया है।
पापा — यह क्या लिखा, पढकर सुनाओ।
आशी- अभी पढना नहीं आता सीख रही हूँ।

2 बेटा- पापा आप बिना देखे दस्तखत कर लेते हैं।
पापा — हाँ बेटा लेकिन क्यों?
बेटा- मेरे रिपोर्ट कार्ड में कर दीजिये।

3 राजू- माली पौधों में पानी दो।
माली- सर तेज पानी बरस रहा है।
राजू- छाता लगा के पानी दो

4 सिपाही- ये बडे ध्यान से कौन मंजिल देख रहा था।
मुसद्दी- पाचवी मंजिल
सिपाही- निकालो पचास रुपए।
मुसद्दी ने खुशी खुशी पचास रुपए दे दिया। उन्हें खुशी इसबात की थी कि वह देख अट्ठारहवी मंजिल थे।



शरद कुमार श्रीवास्तव 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें