ब्लॉग आर्काइव

शुक्रवार, 16 जून 2017

अंशु विनोद गुप्ता की रचना : नन्हे मुन्नों के लिए







आज  चाँदनी खिली खिली
धरा गगन पर नहीं मिली

रूठ के बेटी कहाँ छुपीं
मॉंम को पुच्ची नहीं मिली

 तारों के घर बर्थडे  हैप्पी
बर्थडे जम्पिंग नहीं मिली

आओ मिलकर नाचें गायें
ढूंढों उदासी नहीं मिली

अंशु विनोद गुप्ता

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें