वाह!रे कोरोना तुने भी क्या
हुड़दंग मचाई,
लेकिन अब हमने भी है ये
कसम खाई
तुझको हराना है
घर के बाहर नहीं जाना है
हाथ धोएँगे बार-बार
मास्क पहनेंगे घर के बाहर
अब नमस्ते करेंगे हम
तभी होगा तेरा संक्रमण कम
घर को रखेंगे साफ़
कोरोना तू कर दे हमें माफ़
तू चले जा हमें छोड़कर
हम कहते है तुझे हाथ जोड़कर
अब हम रखेंगे एक मीटर
की दूरी
तभी तुझसे छुटकारा पाने की
हमारी इच्छा होगी पूरी।
यशिता गुप्ता
कक्षा 9
प्रिसीडियम स्कूल
सेक्टर 57
गुरुग्राम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें