ब्लॉग आर्काइव

शनिवार, 24 दिसंबर 2016


राजा की खुशियाँ राजधानी दिल्ली के एक चौराहे पर अनेक बच्चों की तरह राजा भी तरह तरह की चीजें लेकर कारो के आगे पीछे दिन भर भागता दौड़ता फिरता था । सुधीर अपने पापा की बड़ी सी कार मे स्कूल से लौटते समय उधर से ही गुजरता था । शायद ही कभी ऐसा दिन हो जब सुधीर की गाड़ी के शीशे के बाहर राजा दिखाई नहीं पड़ता हो । जिस दिन सुधीर को राजा दिखाई नहीं देता था उसे कुछ खाली खाली सा लगता था ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें