ब्लॉग आर्काइव

बुधवार, 6 अप्रैल 2022

प्यारी तितली : शरद कुमार श्रीवास्तव







अम्मा देखो तितली प्यारी
कितनी सुंदर न्यारी न्यारी
हरी लाल नीली चटकीली
डिजाइन वाली पीली पीली

फूलों के ही रंग चुराई
फूलों संग खेलने आई
फूलों जैसी सुन्दर प्यारी
उडती फिरती हर फुलवारी



माँ मुझे तितली बनवादो
प्यारी एक फ्राक दिलादो
सजधज के शाला जाऊँगी
तब खूब पढ़लिख जाऊँगी





शरद कुमार श्रीवास्तव

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें