ब्लॉग आर्काइव

रविवार, 6 जनवरी 2019

मंजू श्रीवास्तव का नववर्ष गीत : नव वर्ष







नये साल का आया त्योहार,
खुशियाँ लाया बेशुमार |
नई उमंगे, नई आशायें,
नई तरंगें, नई अभिलाषाये  |
फूल खिले हैं गुलशन, गुलशन,
चारों ओर खुशियाँ नज़र आयेंगी
बीते साल की खट्टी मीठी
यादें बस रह जायेंगी |
आओ बच्चों हम सब मिलकर,
सारे भेद,भाव मिटाकर
गिले शिकवे सब दूर भगाकर
स्वागत करें हम नये साल का
नई ऊर्जा, और नये जोश के साथ |
सबको प्यार से  गले लगाकर बोलें
नव वर्ष की शुभ मंगल कामनायें |
********************************

           मंजू श्रीवास्तव हरिद्वार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें