गणतंत्र दिवस मनायेंगे,
तिरंगा हम फहरायेंगे।
वंदे मातरम का नारा लगा के ,
देश को हम जगायेंगे ।
वंदे मातरम वंदे मातरम ,
वंदे मातरम गायेंगे ।
स्कूल हम सब जायेंगे।
तिरंगा हम लहरायेंगे,
देश के लिए जियेंगे और।
देश के लिए मरेंगे ,
देश के लिए कुर्बान हुये,
उसको शीश नवायेंगे ।।
प्रिया देवांगन "प्रियू"
पंडरिया
जिला - कबीरधाम (छत्तीसगढ़)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें