हर दुख में मुसकाना सीखो ,
सुख में ख़ुशी लुटाना सीखो।
अन्धकार जब घिर घिर जाए ,
जगमग दीप जलाना सीखो।
संकट की बेला जब आए ,
डटकर तुम भिड़ जाना सीखो।
हम सब में हो भाई चारा ,
सबको मीत बनाना सीखो।
कठिनाई की बेला में भी,
आगे कदम बढ़ाना सीखो।
बगिया के फूलों से भाई ,
जीवन को महकाना सीखो।
महेंद्र कुमार वर्मा
द्वारा ,जतिन वर्मा
E 1---1103 रोहन अभिलाषा
वाघोली ,पुणे [महाराष्ट्र]
पिन --412207 मोबाइल नंबर --9893836328
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें