इक लड़की भोली भाली ,
पर थोड़ी नखरे वाली ।
जब खुशियां आती घर में ,
खूब बजाती वह ताली।
महकाती है घर आँगन ,
बन के फूलों की डाली।
वो जब पायल छनकाती,
घर में आती खुशहाली।
सदा करे अपने मन की,
ऐसी वो है जिद वाली ।
करती है घर में रौनक,
इक लड़की भोली भाली।
महेंद्र कुमार वर्मा
द्वारा ,जतिन वर्मा
E 1---1103 रोहन अभिलाषा
वाघोली ,पुणे [महाराष्ट्र]
पिन --412207 मोबाइल नंबर --9893836328
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें