**********************
आज देश विदेश सभी जगह एक ही बात का चर्चा है।कोरोना वायरस।कोरोना वायरस का कहर चीन से निकल कर दुनिया के 122 देशों में फैला है।यह सबसे बड़ा वायरस है।इसके प्रकोप से लगभग 5000 से ज्यादा आदमी जान गवां चुके हैं।विश्व स्वास्थ्य संगठन {WHO}इसे महामारी घोषित कर चुके हैं।
कोरोना वायरस क्या है - कोरोना वायरस एक ऐसे सूक्ष्म वायरस है जिससे आदमी के शरीर मे पहुंच कर जल्दी अपना प्रभाव दिखाता है।यह चीन के वुहान नगर से शुरू हुआ है।
बीमारी के लक्षण - कोरोना वायरस का लक्षण सर्दी ,खाँसी , बुखार , गले मे खराश , सांस लेने में तकलीफ यही इसका लक्षण है।यह बीमारी हवा के माध्यम से एक दूरसे में बहुत जल्दी फैलता है।अगर किसी को सर्दी , खांसी या बुखार आये तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिये।
कोरोना वायरस से बचने का उपाय -
1. हाथ , पैर , मुँह को अच्छे से साबुन से धोना चाहिए।
2. खाँसते या छींकते समय मुँह में रुमाल रखना चाहिये।
3. भीड़ भाड़ में नही जाना चाहिये।
ये सब सावधानी सभी को करना चाहिये।
सावधानी ही इसका प्रमुख दवाई है।
प्रिया देवांगन "प्रियू"
पंडरिया
छत्तीसगढ़
Priyadewangan1997@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें