भरत बचपन से ही बहुत होशियार था | स्वभाव से सीधा और सरल व उदार हृदय वाला किशोर था |
सातवीं कक्षा का छात्र था भरत |
सभी छात्रों से उसका दोस्ताना व्यवहार था |
कक्षा मे किसी को किसी चीज की जरूरत होती जैसे पेन्सिल, रबर, स्केल आदि तुरत दे दिया करता |
इसलिये वह क्या स्कूल, क्या घर सभी जगह सबका चहेता बन गया था|
| भरत नियम से रोज सुबह टहलने जाया करता था |
सर्दी के दिन थे | भरत हरबार की तरह सुबह टहलने निकला | उसने देखा सड़क के किनार बैठा एक बुज़ुर्ग आदमी पतली सी चादर ओढ़े ठंड से कांप रहा है | उधर से गुजरने वाला हर राहगीर उसके कटोरे मे पैसे डाल देता है |
भरत ने सोचा इस वक्त वह बुज़ुर्ग पैसे लेकर क्या करेगा? ये ख्याल आते ही भरत दौड़ के घर गया| अपनी गुल्लक से पैसे निकाले और बाजार की तरफ भागा | उसने एक शर्ट ,पैजामा व शॉल खरीदा और उस बुज़ुर्ग को लाकर दिया | वह बहुत खुश हुआ| कपड़े पहने और शॉल ओढ़ लिया |
भरत ने उसे भोजन भी कराया|
बुज़ुर्ग बहुत खुश |
भरत के माता पिता भरत के इस कार्य से बहुत ज्यादा खुश थे |
********************,*,,****** **
सातवीं कक्षा का छात्र था भरत |
सभी छात्रों से उसका दोस्ताना व्यवहार था |
कक्षा मे किसी को किसी चीज की जरूरत होती जैसे पेन्सिल, रबर, स्केल आदि तुरत दे दिया करता |
इसलिये वह क्या स्कूल, क्या घर सभी जगह सबका चहेता बन गया था|
| भरत नियम से रोज सुबह टहलने जाया करता था |
सर्दी के दिन थे | भरत हरबार की तरह सुबह टहलने निकला | उसने देखा सड़क के किनार बैठा एक बुज़ुर्ग आदमी पतली सी चादर ओढ़े ठंड से कांप रहा है | उधर से गुजरने वाला हर राहगीर उसके कटोरे मे पैसे डाल देता है |
भरत ने सोचा इस वक्त वह बुज़ुर्ग पैसे लेकर क्या करेगा? ये ख्याल आते ही भरत दौड़ के घर गया| अपनी गुल्लक से पैसे निकाले और बाजार की तरफ भागा | उसने एक शर्ट ,पैजामा व शॉल खरीदा और उस बुज़ुर्ग को लाकर दिया | वह बहुत खुश हुआ| कपड़े पहने और शॉल ओढ़ लिया |
भरत ने उसे भोजन भी कराया|
बुज़ुर्ग बहुत खुश |
भरत के माता पिता भरत के इस कार्य से बहुत ज्यादा खुश थे |
********************,*,,******
बच्चों , एक बात याद रखना कि किसी भी जरूरत मंद की सहायता के लिये हर समय हमेशा तैयार रहो | अच्छे कर्मों का अच्छा फल मिलता है |
मंजू श्रीवास्तव हरिद्वार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें