नाना की पिटारी इन्टरनेट पर छोटे बच्चों के लिए हिन्दी की, जून 2025 को प्रकाशित एकमात्र मासिक निशुल्क पत्रिका संपादक शरद कुमार श्रीवास्तव, मेरठ उ प्र ईमेल nanakipitari@gmail.com
खुश होकर झूमते चूहे चार
बिल्ली जी को चढ़ा बुखार
पारा हुआ एक सौ के पार
मौसी जी बेदम पड़ी लाचार
चूहों ने खूब थी मौज मनाई
बिल्ली की चट करी मलाई
बिल्ली ने तब हाथ घुमाया
चूहों का झट किया सफाया
शरद कुमार श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें